ताजा खबरे
IMG 20200906 WA0227 बीकानेर में यह शक्तिपीठ खुलेगी 20 से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। यहाँ पुरानी गिन्नानी स्थित गायत्री शक्तिपीठ की देवालय प्रबंधन एवं जिला समन्वय समिति की बैठक समिति संयोजक करनीदान चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला समन्वयक पवन कुमार ओझा ने बताया कि सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गायत्री शक्तिपीठ को आमजन के लिए देवस्थान विभाग एवं सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार आगामी 20 सितंबर से खोला जायेगा। बैठक में गायत्री शक्तिपीठ में नियमित छिड़काव तथा श्रद्धालुओं हेतु एटोमैटिक सेनेटाईजर मशीन लगवाने के लिए भी सहमति प्रदान की गई। कोरोना काल में श्रद्धालुओं को घर पर रहकर ही आयुर्वेदिक काढ़ा पान करने, नियमित गोघृत युक्त दीपक जलाने, हवन में निर्दिष्ट जड़ी बुटियों से मंत्राहुति लगाने तथा गायत्री मंत्र साधना करने का आह्वान किया गया।
बैठक में मुकेश व्यास, देव कुमार चौहान, देवेन्द्र सारस्वत तथा योगाचार्य शिवकुमार शर्मा ने संबोधित किया। बैठक में अविनाश गोयल, प्रवीण तंवर, शोभा सारस्वत, बसंती चौहान, राजीव भार्गव सहित गायत्री परिजन उपस्थित हुए।


Share This News