ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 11 बीकानेर में यहां मिला युवक का शव Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में जामसर थाना इलाके में खंडहरनुमा कमरे में एक युवक मृत अवस्था में मिला है। जिसे पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खारा औद्योगिक क्षेत्र में नहर के पास खंडहरनुमा कमरे में एक युवक मृत अवस्था में मिला। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।और फोरेन्सिक जांच टीम को बुलाया।

जिसके बाद खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों की मदद से पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। शव की स्थिति देख आशंका है कि शव तीन से चार दिन पुराना है। इस मौके पर खिदमतगार सोसायटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोएब,असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत, मो जुनैद, मो अयूब,इमरान, ताहिर, रमजान, मो सतार व आसूराम मौजूद रहे।


Share This News