ताजा खबरे
ड्रोन ऐसे करता है काम!  लाइट इसलिए बन्द की जाती हैभारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है– अरुण चतुर्वेदीचश्मा वितरण कैम्प में वितरित किए 539 चश्मेवरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्मा को अफ्रीका में मिला सेवा सम्मानभारत की बेटी सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपशब्द कहने को लेकर प्रदर्शनबीकानेर रेलवे सहित अन्य स्टेशनों और कार्यालयों को तिरंगी रोशनी से सजायाबिजली बंद रहेगी, इन इलाकों में 3 घंटे तक11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी करने तक मिलेगी प्रोत्साहन राशिबीकानेर में दबा मिला करोड़ों का सोना! कौन है ‘धणी धोरी’बीकानेर पक्षिम विधानसभा के दो मंडलों की कार्यकारिणी जिला कांग्रेस ने घोषित की
IMG 20230715 162145 माँ-बेटी को भेजा जेल, यह था मामला Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में कब्जे की जमीन को कुर्क करने के लिए मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम से उलझने के मामले में नामजद मां-बेटी को न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के उदासर गांव का है। जहां एक साल पहले प्रशासन की टीम उदासर गांंव में एक विवादस्पद जमीन के कुर्क करने पहुंंची थी,टीमें तहसीलदार और हल्का पटवारी के अलावा पांचू पुलिस का जाब्ता भी मौजूद था। इस दौरान इंद्रा देवी पत्नि ओमप्रकाश विश्रोई और उसकी बेटी सुखी विश्रोई प्रशासनिक टीम के सामने लाठिया लेकर खड़ी हो गई और टीम के अधिकारियों से उलझ गई। घटना को लेकर तहसीलदार की रिपोर्ट पर पांचू थाने में दर्ज इस मामले की जांच एसएचओं जसरासर जगदीश पंडार को सौंपी गई थी । एसएचओ जसरासर ने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने पर इंद्रा और सुखी विश्रोई को गिरफ्त में लेने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है।


Share This News