Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में कब्जे की जमीन को कुर्क करने के लिए मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम से उलझने के मामले में नामजद मां-बेटी को न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के उदासर गांव का है। जहां एक साल पहले प्रशासन की टीम उदासर गांंव में एक विवादस्पद जमीन के कुर्क करने पहुंंची थी,टीमें तहसीलदार और हल्का पटवारी के अलावा पांचू पुलिस का जाब्ता भी मौजूद था। इस दौरान इंद्रा देवी पत्नि ओमप्रकाश विश्रोई और उसकी बेटी सुखी विश्रोई प्रशासनिक टीम के सामने लाठिया लेकर खड़ी हो गई और टीम के अधिकारियों से उलझ गई। घटना को लेकर तहसीलदार की रिपोर्ट पर पांचू थाने में दर्ज इस मामले की जांच एसएचओं जसरासर जगदीश पंडार को सौंपी गई थी । एसएचओ जसरासर ने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने पर इंद्रा और सुखी विश्रोई को गिरफ्त में लेने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है।