Tp न्यूज। गजनेर की दरबारी झील क्षेत्र में युवाओं द्वारा सफाई अभियान चलाकर, झील को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। दरबारी झील जो कि इन दिनों पर्यटन स्थल के रूप में काफी प्रसिद्ध हुई है।लोग वहां घूमने जाते है और अपना कचरा वही छोड़ आते है जिससे झील के आसपास और झील के पानी के प्लास्टिक व अन्य कचरा जाने लगा, जिससे वहां जानवरो को खतरा होने लगा। बीकानेर के ही कुछ युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पेज कॉमरेड ऑफ ह्यूमैनिटी बीकानेर, काका बीकानेरी और रेडियो सिटी से रजत द्वारा दरबारी झील की स्वच्छता को लेकर एक अभियान चलाया गया। युवाओं को साथ लेकर वहाँ सफाई की गई और यह संदेश भी दिया कि लोग यहाँ घूमने आए तो कचरा वहां छोड़ने की बजाय अपने साथ किसी डस्टबिन में ले जाकर झील से दूर कचरा संग्रहण में फेंके।नीरज खत्री, राजू दरबारी, पंकज जाट, मनीष सोलंकी, विकास पंचारिया, अमित तंवर, दीपक गहलोत, उदयवीर सिंह, महिपाल सिंह, यशवर्धन सिंह, गौतम मंगेश्वर, अजय गहलोत और प्रवीण सिंह गहलोत ने सहयोग किया। जानकारी में रहे कि दरबारी रेलवे ट्रैक पर ही ग़दर एक प्रेम कथा, वीर, जाल द ट्रैप आदि फिल्मों की शूटिंग हुई थी।