[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
संयुक्त प्रयासों से ही टलेगा डेंगू का ख़तरा :- नमित मेहता
डेंगू के प्रति जागरूक रहकर ही बीकानेर से डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी को दूर भगाया जा सकता है इसके लिए हमें संयुक्त प्रयास करने आवश्यक है यह शब्द जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, रिको लिमिटेड एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा शुरू किये जा रहे डेंगू जागरूकता अभियान के पोस्टर विमोचन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहे | नमित मेहता ने बताया कि हम सबको साफ़ सफाई के प्रति जागरूक रहते हुए यह संकल्प लेना होगा कि हम अपनी इकाइयों एवं घरों के आगे गंदा पानी इकट्ठा नहीं होने देंगे | खुद भी सफाई के प्रति सजग रहते हुए दूसरों को भी गंदगी फैलाने से रोकना होगा | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक प्रफ्फुल कुमार की धर्मपत्नी डॉ वर्षा तनु कि डेंगू से सावधानी रखने के लिए महिलाओं को आगे आना चाहिए क्योंकि महिलाएं स्वस्थ समाज की रचना में एक महत्त्वपूर्ण कड़ी है | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के उपमहाप्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक सदेव सामाजिक सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है और वर्तमान समय में स्वास्थ्य ही चिंता का विषय है | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पोस्टर विमोचन पश्चात प्रथम चरण में पूरे रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर ट्रोलियों द्वारा सघन सफाई अभियान शुरू करवा दिया गया है और बीकानेर जिला उद्योग संघ पूरे रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र को साफ़ सुथरा व डेंगू मुक्त क्षेत्र बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा | मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक एम.एम.एल. पुरोहित ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का काफी पुराना और मजबूत रिश्ता है और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया जनहित के कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग करने को तत्पर रहेगा | इस अवसर पर वीरेंद्र किराडू, रमेश अग्रवाल, दिलीप रंगा, निर्मल पारख, मनीष तापड़िया, पवन पचीसिया, सीए राजेश भूरा, सीए राकेश धायल आदि उपस्थित हुए |Thar पोस्ट, बीकानेर। अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत गंगाशहर थाना पुलिस ने गुरूवार की सुबह इलाके में आर्दश विद्या मंदिर के पास कार्यवाही कर दिन दहाड़े देशी कट्टा और जिंदा कारतूस लिये घूम रहे दो बदमाशों को धर दबोचा। सीआई राणीदान उज्जवल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जरिये मुखबिर की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध घूम रहे पलाना निवासी गंगाजल पुत्र सुरजाराम जाट और जेएनवीसी हनुमान मंदिर के पास रहने वाले रामचंद्र पुत्र चोलाराम विश्रोई को निगरानी में लेकर तलाशी ली गई तो उनके पास बारह बोर एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हो गया। बताया जाता है कि दोनों आरोपी किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिये देशी कट्टा और कारतूस लिये घूम रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीआई राणाीदान ने बताया कि दोनों आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है,और पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि दोनों आरोपी देशी कट्टा और कारतूस कहां से लेकर आये थे।