ताजा खबरे
IMG 20220726 123123 4 तांत्रिक से प्रेम, ससुर की हत्या, शातिर महिला ने उगले राज Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। झुंझुनूं जिले में एक शातिर बहू ने पहले अपने ससुर के साथ अवैध संबंध बनाए, इसके बाद उसने वह फिर एक तांत्रिक से प्रेम करने लगी। लेकिन दोनों के प्रेम प्रसंग में ससुर बाधक बन गया। जिले के भालोठ गांव के रिटायर्ड पोस्टमास्टर भानाराम की हत्या के मामले में पुलिस ने वारदात के 12 दिन बाद यह सनसनीखेज खुलासा किया है। मामले में आरोपी मृतक की पुत्रवधू, उसके प्रेमी तांत्रिक व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस सनसनीखेज खतरनाक मामले के बारे में एसएपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि 31 मार्च की रात रिटायर्ड पोस्टमास्टर भानाराम जाट के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अनुसंधान में भानाराम की पुत्रवधू मंजू की भूमिका संदिग्ध नजर आई तो उससे पूछताछ की गई। इसके बाद उसने राज उगल दिया। मंजू के करीब 25 साल से मृृतक भानाराम से अवैध संबंध थे। दस साल पहले मंजू की जान-पहचान निजामपुर निवासी और हरियाणा के नारनौल में रह रहे तांत्रिक मानसिंह उर्फ फौजी जाट से कोटपुतली में हुई। दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इस बात का पता रिटायर्ड पोस्टमास्टर भानाराम को चल गया। इस पर वह पुत्रवधू मंजू को टोकने लग गया।


भानाराम के टोकने से खफा मंजू ने प्रेमी मानसिंह, उसके सहयोगी चचार्ची, ओबरा (औरंगाबाद ) निवासी जितेंद्र उर्फ विजेंद्रसिंह कांदुवास के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। उन्होंने दो शूटर अमित कुमार व छोटू को 31 मार्च की रात बुलाकर भानाराम की देसी कट्टे से गोली मरवाकर हत्या करा दी। पुलिस अब दोनों शूटरों को पकडऩे के लिए अलग-अलग राज्यों में दबिश दे रही है।

IMG 20240412 232256 तांत्रिक से प्रेम, ससुर की हत्या, शातिर महिला ने उगले राज Bikaner Local News Portal देश

Share This News