ताजा खबरे
IMG 20221002 115936 महिलाओं ने खूब खनकाये डांडिये, दिनभर चला मनमोहक प्रस्तुतियों का दौर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।

गरबा डांडिया उत्सव के अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र द्वारा सजाये गए टाउन हॉल के मंच पर प्रतिभाओं ने अपने हुनर का परचम लहराया। आयोजक निर्देशिका रेशमा वर्मा ने बताया कि पिछले केवल 6 दिन के अंदर हुई विद्यार्थियों द्वारा कोशिश में हर वर्ग की महिलाओं छोटी बच्चियों ने खूब धमाल मचाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शक्ति रूप कन्या का महिला हुनर द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व निर्णायक भार्गव आई केयर सेंटर से डॉक्टर नीलम जी भार्गव ने अपनी विशेष भूमिका निभाई। इनके अलावा वाइब्रेट डांस एकेडमी से सुरेंद्र जी राठौर एडवोकेट सुहानी शर्मा निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका में रहे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रुप में प्रौढ़ समिति चेयर पर्सन अविनाश भार्गव, कृषि विश्वविद्यालय प्रोफेसर और प्रौढ़ समिति अध्यक्ष डॉ दीपाली धवन, तथा कृषि विश्वविद्यालय से डॉ विमला जी तथा इवेंट प्लानर मनीष जी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की एंकर नीतू आचार्य रही। नीतू ने सभी प्रतिभागियों का बार-बार उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया और एंकरिंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा इसके अलावा कार्यक्रम में जोधपुर से पधारे मारवाड़ी मनुहार के ऑनर तथा जयपुर से पधारी डॉक्टर पूनम भास्कर जी ने कार्यक्रम में शिरकत की। शुरू से अंत तक पूरे कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक अपनी प्रस्तुतियां दी और कार्यक्रम में एक धमाल का समां बांधे रखा। कार्यक्रम में पत्रकार जयनारायण जी, जितेंद्र जी व्यास तथा अन्य कई मीडिया से आए अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की । रेशमा वर्मा द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे गायन ग्रुप नृत्य डुएट नृत्य आदि के प्रतिभागियों को महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र की ओर से प्रथम द्वितीय आने वाले विनर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में पधारे सभी मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों और निर्णायक मंडल का रेशमा वर्मा द्वारा स्वागत करने के पश्चात मोमेंटो प्रदान किए तथा सम्मान किया गया और कार्यक्रम के अंत में वर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि इस तरह के सामाजिक प्रोग्राम और सोशल जितने भी प्रोग्राम में वह अपनी टीम के द्वारा अपने प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा समाज के लिए करती रहेंगी।


Share This News