ताजा खबरे
IMG 20220820 094133 डांडिया उत्सव व अन्य कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के जस्सूसर गेट के अन्दर सामूहिक रूप से मोहल्ले की महिलाओं ने दुर्गा माता जी की पूजा अर्चना एवं देर रात तक डांडिया उत्सव ओर सामूहिक रूप से कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम से बच्चों ने भी खूब इंजॉय किया। कार्यक्रम में यह शामिल रहे रेखा तिवाड़ी शिवानी जी संतोष वर्मा मंन्जु वर्मा सपना स्वामी राधा जी मनीषा जी एव मधु जी शर्मा
छवि चेरी मिनाक्षी डूगु मिष्टि आदि ने डांस किये।हिमालय परिवार, बीकानेर व मोहननगरवासियों का डांडिया उत्सव कार्यक्रम मोहन नगर परिसर में सम्पन्न हुआ । माता की आरती कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. सुषमा बिस्सा द्वारा की गई और बाद में डांडिया खनकने शुरू हुए । आर के शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर बेस्ट डांडिया, बेस्ट ड्रेस आदि को पुरस्कृत भी किया गया । इस अवसर पर बिहारी लाल शर्मा, नरेश अग्रवाल, मनीष सोलंकी, रजनी कालरा, सुशीला, सरस्वती शर्मा, अनिता अग्रवाल सहित अन्य युवा उपस्थित थे ।

IMG 20221003 WA0100 डांडिया उत्सव व अन्य कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20221002 WA0246 डांडिया उत्सव व अन्य कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट


Share This News