ताजा खबरे
बीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगीदो पत्नियों ने पतियों को मौत के घाट उतारा, प्रेमियों के साथ मिलकर की वारदात, माँ बाप बोले बेटी को फांसी दोवैश्य समाज महिला विंग नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चारू गुप्ता का बीकानेर आगमन  पर स्वागतसदर थाने में कूटरचित एनओसी के आधार पर टावर निर्माण पर एफआईआर दर्जअनियमितताएं पाए जाने पर 5 मेडिकल स्टोर्स पर गिरी गाजबीकानेर में बनेगा इतिहास : मेडिसिन विंग में स्थापित हुए भगवान गणेश, भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा ने किया पूजनजिले में दो दिन बंद रहेंगी जन्म-मृत्यु पंजीकरण सेवाएंमहिला का अश्लील वीडियो बनाया, 1 साल तक किया दुष्कर्मबीकानेर जिले के CRPF जवान की मौतपीबीएम अस्पताल परिसर में मारपीट
IMG 20230729 172256 बीकानेर परकोटे में यहाँ गिरा मकान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। बारिश का कहर पुराने मकानों पर पड़ रहा है। बीकानेर के परकोटे में शनिवार को दम्माणी चौक क्षेत्र की पुगलियों की गली में एक जर्जर मकान का बड़ा हिस्सा धराशाही हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दम्माणी चौक में यह नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने मकान के बाकी हिस्से को उतारने की कार्रवाई शुरू की है। नगर निगम की ओर से 21 जुलाई को मकान मालिक सुशील दम्माणी को एक नोटिस दिया था। इसके जरिए चेताया था कि उक्त मकान जर्जर है, जो किसी भी समय गिर सकता है और इससे पड़ौसियों और आमजन को जान.माल को खतरा पैदा हो सकता है। ऐसे में पाबंद किया जाता है कि इस मकान को किसी तकनीकी विशेषज्ञ की देखरेख में जर्जर हिस्से केा अवलिम्ब गिराए या मरम्मत कराए। लेकिन मकान मालिक ने इस नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और मकान का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया। सूचना मिलने पर मौके पहुची नगर निगम की टीम ने शेष हिस्से को भी उतार दिया। नगर निगम के दस्त में निरीक्षक मुकेेश पंवार, किशन व्यास, होमगार्ड प्रभारी ऋषिराज, कनिष्ठ अभियंता श्याम सुन्दर आदि शामिल रहे।


Share This News