ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20230613 001106 तूफान : रेलगाड़ियां रद्द, स्कूल बंद 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार, कई शहर आएंगे चपेट में Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। देश कई राज्यों में व्यापक नुकसान की आशंका। अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय भारत में तबाही मचाने आ रहा है। चक्रवात बिपरजॉय के गुरुवार तक गंभीर रूप लेने और गुजरात के सौराष्ट्र तथा कच्छ क्षेत्रों में तट से टकराने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सिलसिले तैयारियों की समीक्षा की। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा है कि बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने और 15 जून को दोपहर के समय काफी भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में सौराष्ट्र तथा कच्छ और पाकिस्तान के निकटवर्ती तटों से गुजरने की संभावना है।चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण गुजरात में 67 ट्रेनें रद्द की गई। 15 जून तक बिपरजॉय के प्रभाव से 95 ट्रेनें रद्द रहेंगी। गुजरात के कई जिलों में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

मुंबई में 5 लोग बहे– मुंबई में सोमवार को समुद्र में 5 लोग बह गए। यह हादसा मुंबई के जुहू बीच पर हुआ। बताया जाता है कि यहां समुद्र में नहाने के लिए 5 लोग उतरे थे। लेकिन बिपरजॉय तूफान के कारण उठ रही तेज लहरों में सभी अचानक डूबने लगे। इससे अफरातफरी की स्थिति मच गई। आनन-फानन में एक को बचाया गया। चार अब भी लापता है। उनकी तलाश जारी है।चक्रवाती तूफान बिपरजॉय मांडवी (गुजरात) और पाकिस्तान के कराची के बीच तटों से गुजरेगा। इस दौरान लगातार 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जिसकी रफ्तार बीच-बीच में 150 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। ये हुई रद्द :

1 ट्रेन नंबर 09480 ओखा-राजकोट अनारक्षित स्पेशल (दैनिक) 12 जून से 16 जून 2023
2. 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09479 राजकोट-ओखा अनारक्षित स्पेशल (दैनिक)
3. 12 जून से 15 जून 2023 तक चलनेवाली ट्रेन संख्या 19251 वेरावल-ओखा एक्सप्रेस
4. ट्रेन नंबर 19252 ओखा-वेरावल एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून 2023 तक
5. 13 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल
6. 14 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल
7. ट्रेन नंबर 19209 भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस 12 जून से 14 जून 2023 तक
8. ट्रेन नंबर 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस 12 जून से 14 जून 2023 तक
9. ट्रेन नंबर 09522 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून 2023 तक ।0. ट्रेन नंबर 09521राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून 2023 तक
11. ट्रेन संख्या 22957 अहमदाबाद-वेरावल 12 जून से 14 जून 2023 तक
12. ट्रेन नंबर 22958 वेरावल-अहमदाबाद 12 जून से 15 जून 2023 तक
13. ट्रेन नंबर 19119 अहमदाबाद- वेरावल इंटरसिटी 13 जून से 15 जून 2023
14. ट्रेन नंबर 19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी 13 जून से 15 जून 2023 तक
15. ट्रेन नंबर 19207 पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून 2023 तक
16. ट्रेन नंबर 19208 वेरावल-पोरबंदर एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून 2023 तक
17. ट्रेन संख्या 09513 राजकोट-वेरावल 13 जून से 15 जून 2023 तक

18. 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन संख्या 09514 वेरावल-राजकोट
19. 14 जून 2023 को ट्रेन नंबर 19319 वेरावल-इंदौर महामना
20. 13 जून 2023 को ट्रेन नंबर 19320 इंदौर-वेरावल महामना
21. 14 और 15 जून 2023 को ट्रेन नंबर 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस
22. 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09550 पोरबंदर-भंवड़
23. 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09549 भानवड़-पोरबंदर
24. ट्रेन नंबर 09515 कनालुस-पोरबंदर स्पेशल 12 जून 19 से 15 जून 2023 तक
25. 12 जून से 15 जून 2023 तक चलनेवाली ट्रेन संख्या 09551 भनवड़-पोरबंदर एक्सप्रेस
26. 13 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09516 पोरबंदर – कनालुस स्पेशल
27. ट्रेन नंबर 09552 पोरबंदर-भौंरा एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून 2023 तक
28. 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल
29. 13 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल
30. ट्रेन नंबर 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 13 जून 2023 को
31. ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 जून से 15 जून 2023 तक
32. ट्रेन नंबर 12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 जून से 17 जून 2023 तक
33. 14 जून 2023 को ट्रेन नंबर 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस34. 15 जून 2023 को ट्रेन नंबर 22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
35. ट्रेन संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 12 जून से 14 जून 2023 तक
36. 13 जून से 15 जून 2023 तक चलनेवाली ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस।
37. ट्रेन नंबर 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 जून 2023 को
38. 16 जून 2023 को चलनेवाली ट्रेन संख्या 22951 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
39. ट्रेन नंबर 19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून 2023 तक।
40. 12 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 19572 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस।
41. 15 जून 2023 को चलनेवाली ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस।
42. ट्रेन नंबर 20908 भुज-दादर एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून 2023 तक
43. ट्रेन नंबर 20907 दादर-भुज एक्सप्रेस 14 जून से 16 जून 2023 तक
44. 15 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल।
45. 16 जून 2023 को चलनेवाली ट्रेन नंबर 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल।
46. ट्रेन नंबर 19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 12 जून से 15 जून 2023 तक
47. ट्रेन नंबर 19406 गांधीधाम- पालनपुर एक्सप्रेस 13 जून से 16 जून 2023 तक
48. ट्रेन नंबर 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून 2023 तक।
49. 14 जून से 16 जून, 2023 तक चलनेवाली ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस।
50. ट्रेन नंबर 20927 पालनपुर-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून 2023 तक
51. 13 जून से 15 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 20928 भुज-पालनपुर एसएफ एक्सप्रेस
52. 12 जून से 13 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09505 वेरावल-अमरेली
53. 12 जून से 13 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09540 जूनागढ़-अमरेली
54. 12 जून से 13 जून 2023 तक ट्रेन नंबर 09295 वेरावल-देलवाड़ा स्पेशल
55. 12 जून से 13 जून, 2023 तक ट्रेन नंबर 09531 डेलवाड़ा-जूनागढ़ स्पेशल56. 13 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09291 वेरावल-अमरेली
57. 13 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09508 अमरेली-वेरावल
58. 13 जून 2023 की ट्रेन नंबर 09539 अमरेली जूनागढ़
59. 13 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09292 अमरेली-वेरावल
60. ट्रेन नंबर 09532 जूनागढ़-देलवाड़ा स्पेशल 13 जून 2023 को
61. 13 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09296 डेलवाड़ा-वेरावल स्पेशल
62. 13 जून 2023 को ट्रेन नंबर 09456 भुज-साबरमती स्पेशल
63. ट्रेन नंबर 22959 वडोदरा जामनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी 13 जून से 15 जून 2023 तक
64. ट्रेन नंबर 22960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट इंटरसिटी 14 जून से 16 जून 2023 तक
65. 13 जून 2023 को ट्रेन नंबर 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद
66. 15 जून 2023 को ट्रेन नंबर 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस
67. ट्रेन सं. 11463/65


Share This News