ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 19 बीकानेर में अपना दमखम दिखाएंगे साइक्लिस्ट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post बीकानेर। राजस्थान स्टेट रोड साइक्लिंग चैम्पियनशिप दो दिवसीय प्रतियोगिता बीकानेर में 6 व 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। नोखा के विष्णु ग्रुप के सहयोग से होने जा रही इस प्रतियोगिता में 19 जिलों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि नाल रोड पर होने वाली प्रतियोगिता में विजेता होने वाले खिलाड़ी नेशनल प्रतिगियोता में भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सेफ खेल में स्वर्ण पदक विजेता मनोहर लाल विश्नोई भी हिस्सेदारी निभा रहे है। मुख्य प्रायोजक श्री विष्णु ग्रुप नोखा के डायरेक्टर रामकि शन डेलू ने बताया कि बीकानेर में साईक्लिंग खेल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विष्णु ग्रुप हर संभव मदद कर रहा है। ताकि बीकानेर के खिलाड़ी का हौसला बढ़ सके और जिले के साइक्लिस्टि देशभर में बीकानेर का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर श्री विष्णु ग्रुप के एमडी कृष्ण लाल डेलू,एसोसिएशन के रतनलाल सुथार,सुखदेव गहलोत भी मौजूद रहे।
पांच वर्गों में होगी प्रतियोगिता
विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता पांच वर्गों में आयोजित की जाएगी। जिसमें अंडर-14,अंडर-16,अंडर-18,अंडर-23 और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रथम तीन स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों क ो क्रमश:एक लाख,पचास हजार व पच्चीस हजार रूपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। खिलाडिय़ों के रहने की व्यवस्था मोहता धर्मशाला में की गई है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत स्पर्धा में ये खिलाड़ी 20 से 40 किमी में अपना दम दिखाएंगे।

फिलहाल नहीं होगी आजाद क्लब के भूखंड़ों की नीलामी
बीकानेर। भीनासर स्थित आजाद चौक में निगम की ओर से प्रस्तावित भूखंड नीलामी स्थानीय लोगों के विरोध के चलते फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इसको लेकर एक बार फिर गुरूवार को क्षेत्र के वांशिदों ने नगर निगम परिसर में विरोध दर्ज करवाते हुए प्रदर्शन किया। जिसके बाद निगम आयुक्त ने भूखंड़ों के नीलामी स्थगन की सूचना प्रदर्शनकारियों को दी। तब जाकर प्रदर्शनकारी अपने घरों की ओर रवाना हुए। लोगों का रोष है कि पिछले दस सालों से बार बार आग्रह के बाद भी निगम प्रशासन की ओर से भीनासर व जवाहर स्कूल के बीच स्थित आजाद चौक की भूखंड़ों की नीलामी सूचना निकाल देती है। जबकि इस भूमि का उपयोग यहां के लोग राष्ट्रीय पर्वों व धार्मिक आयोजनों के लिये सार्वजनिक रूप से करते आ रहे है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जिस भूमि का नीलामी निगम की ओर से की जा रही है। इसका सीधा जुड़ाव न केवल राष्ट्रीय पर्व बल्कि धार्मिक पर्वों से है। यहां लोग देश की आजादी का जश्न तिरंगा फहरा कर मनाते है,तो होली के दिन होलिका दहन कर अपनी आस्था को प्रकट करते आ रहे है। अगर भूमि की नीलामी होती है तो सीधा लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया जाएगा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शिव गहलोत ने बताया कि आजादी के समय से ही भीनासर में आजाद क्लब के अधीनस्थ करीब 5 भूखण्डों की भूमि हैं। जहां अनेक प्रकार धार्मिक,सामाजिक आयोजन होते है। यहां आसपास के लोग भ्रमण करने,खेलने भी आते है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की नीलामी प्रक्रिया को रोका जाता रहा है। स्थानीय लोगों के दबाव के चलते आखिरकार निगम प्रशासन ने नीलामी स्थगित करने का फैसला लिया।


Share This News