ताजा खबरे
IMG 20210913 125528 74 बीकानेर से दिल्ली तक साईकल रैली जाएगी Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक पंकज सिंह के दिशा निर्देशन में बीकानेर से राजघाट तक साइकिल रैली निकाली जाएगी। सीमा सुरक्षा बल की 630 किलोमीटर की यह साइकिल रैली 9 दिनों में पूर्ण होगी। साइकिल रैली के माध्यम से आमजन को स्वच्छता व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ‘स्वस्थ इंडिया फिट इंडिया’ का संदेश दिया जाएगा। साइकिल रैली को ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला एवं सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ 24 सितंबर को विजय स्तंभ से रवाना करेंगे। इस साइकिल रैली को 26 सितंबर को सीकर में सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, 27 सितंबर को जयपुर में मुख्य सचिव निरंजन आर्य तथा पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली 30 सितंबर को भिवाड़ी से दिल्ली के लिए रवाना होगी तथा 2 अक्टूबर को राजघाट पहुंचकर समाप्त होगी।


Share This News