ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20211222 WA0145 तीन मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित * पूगल रोड स्कूल में साईकल वितरण ** मनरेगा में 225 कार्यों की मंजूरी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर, 22 दिसंबर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर तीन मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं।औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि वल्लभ गार्डन स्थित लाईफ लाईन मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 27 से 28 दिसंबर को दो दिवस के लिए निलंबित किया गया हैं। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ स्थित याराना मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा दंतौर रोड, पूगल स्थित कैलाश मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 27 से 31 दिसंबर तक पांच दिवस के लिए निलंबित किया गया है।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित
Thar पोस्ट, बीकानेर, 22 दिसंबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पूगल रोड में बुधवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी कन्हैयालाल कल्ला द्वारा छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को एकाग्रता के साथ अनवरत अध्ययन जारी रखने की सीख दी। इस अवसर पर कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शैक्षणिक विकास के लिए अनेक योजनाएं और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाये जा रहे हैं, जिससे कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित नहीं रहे। उन्होंने शाला परिवार द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए तारीफ की। शाला प्रधानाचार्या योगिता व्यास ने कल्ला का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि गत सत्र एवं वर्तमान सत्र में कक्षा नवीं में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अनिल व्यास ने किया।

मनरेगा में 9 पंचायत समितियों में 18 करोड़ 70 लाख रुपए के 225 कार्याें की स्वीकृतियां जारी
Thar पोस्ट, बीकानेर, 22 दिसंबर । महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले की 9 पंचायत समितियों में 18 करोड़ 70 लाख रुपए के 225 कार्याें की स्वीकृतियां जारी की हैं।
जिला कलक्टर एवं मनरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक नमित मेहता ने पंचायत समिति खाजूवाला में 257.14 लाख रुपये के 24 कार्य, बज्जू खालसा में 135.03 लाख रुपए के 17 कार्य, कोलायत में 308.53 लाख रुपये के 23 कार्य, पांचू में 165.76 लाख रुपये के 45 कार्य, पूगल में 705.49 लाख रुपये के 69 कार्य, नोखा में 182.08 लाख रुपए के 10 कार्य व लूणकरणसर में 116.06 लाख रुपए के 7 कार्य स्वीकृत किए हैैं।
मेहता ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पंचायत समिति बीकानेर में 407 कार्य, श्रीडूंगरगढ में 745, कोलायत में 454, लूणकरणसर में 423, नोखा में 528, खाजूवाला में 605, पांचू में 435, पूगल में 687, बज्जू खालसा में 521 कार्य सहित कुल चार हजार आठ सौ पांच कार्यो की 478 करोड़ 43 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाश ने बताया कि जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रोजगार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास की आवश्कताओं के मध्यनजर विकास अधिकारियों के माध्यम से और कार्यो के प्रस्ताव मंगवाये जा रहे हैं, जिससे कि जरूरत के अनुसार अधिकाधिक स्वीकृतियां जारी की जा सके।


Share This News