Thar post, बीकानेर। सिंधी साहित्य समिति बीकानेर का वार्षिक उत्सव एवं असू चण्ड संध्या पखवाड़ा मुक्ता प्रसाद नगर में 17 अक्ट्वर 2021, को मिढ्ढ़ा भवन सैक्टर,1/16 में मनाया जाएगा। अध्यक्ष हेमन्त कुमार गोरवानी ने बताया कि सायं 5.00 बजे से 9.00 बजे तक प्रस्तावित सिन्धी साहित्य समिति के इस आयोजन को कोरोना एडवाइजरी की पालना के साथ मनाएंगे। वार्षिकोत्सव के तहत कलाकारो द्वारा भजन गीत व कलाम पेश किये जायेगे। साथ मे सात वर्ष से 15 वर्ष तक एवम् 16 वर्ष से 25 वर्ष आयु के सिन्धी भाषा में प्रश्न उत्तर देवनागरी में महिलाओ एवं बच्चों द्वारा शुद्ध वाचन एवम् चट्टाभेटी ( सिंधी प्रतियोगिता ) भी होगी। प्रथम व द्वित्तीय एवं तृतीय आने वाले सह भागीयों को पुरस्कृत किया जायेगा। भण्डारे के प्रसाद का आयोजन भी रहेगा।