ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20211108 101650 Bikaner : पानी के हौद में कूदकर दी जान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में व्यक्ति द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है।यह मामला भीनासर का है। मुरली मनोहर गौशाला के हौद में आत्महत्या की है। गंगाशहर थाने के एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि शाम को सात बजे गौशाला कर्मचारी ट्यूबवेल के पास बने हौद की तरफ गए तो उन्हें शव तैरता दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान रूपेश पुत्र बाबूलाल गहलोत के रूप में हुई। मृतक की स्कूटी गौशाला के बाहर मिली। जिसकी डिक्की में उसका मोबाइल भी मिला। मोबाइल ऑन था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह गाय की सेवा के लिए गौशाला आया करता था। उसके फोन से अंतिम कॉल उसके मामा जयकिशन गहलोत के नंबर पर हुआ था। मामा से उसकी बात भी हुई बताते हैं। उसके बाद किसी से भी उसका संपर्क नहीं हुआ। शव पानी में ऊपर तैर रहा था। ऐसे में अनुमान है कि उसने 11-12 बजे आत्महत्या की होगी।


Share This News