ताजा खबरे
IMG 20210913 125528 58 प्रेमिका से मिलने आया था, जिंदा जलाया Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट। सामाजिक ताना बाना भी समय के साथ बदल रहा है। मध्य प्रदेश के सागर जिले से दिल दहला देने वाली खबर आ रहीं है यहां हाल ही में प्रेमिका से मिलने उसके घर गए प्रेमी को लड़की के घरवालों ने जिंदा जला दिया SFL और पुलिस टीम को शनिवार को जांच में पता चला कि लड़के को मकान की छत पर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई और उसक बाद नीचे फेंक दिया गया था पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है घटना सागर जिले के नरयावली थाना इलाके के सेमरा लेहरिया गांव की है।

पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले 100 नंबर पर सूचना मिली की सेमरा लेहरिया गांव का 25 साल का राहुल यादव और 23 साल की चंचल शर्मा आग से झुलस गए हैं दोनों को पुलिस ने BMC में भर्ती कराया जहां राहुल की मौत हो गई जबकि चंचल 50 फीसदी झुलस गई थी सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा गोपालगंज टीआई समेत पुलिस की टीम अस्पताल पहुंच गई एडिशनल एसपी कुशवाहा ने घटना की पुष्टी की उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है परिवार वालों के बयानों के आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद SFL और डॉग स्क्वॉड ने घटना स्थल की गहराई से जांच की इस दौरान कुछ साक्ष्य मिले जांच में पता चला कि राहुल यादव को चंचल के घरवालों ने मकान की छत पर ही पेट्रोल डालकर आग लगाई गई थी इसके बाद उसे नीचे फेंक दिया था पुलिस ने वह बोतल भी बरामद की जिसमें पेट्रोल था नरयावली थाना प्रभारी जेपी ठाकुर ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी विष्णु शर्मा, शुभम शर्मा, राघवेंद्र शर्मा और दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


Share This News