ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 23 बीकानेर में यहाँ हुई लूट ! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर अपराधी बेख़ौफ़ है। पलक झबकते ही वारदातों को अंजाम दे रहे है। बीकानेर के नयाशहर थाना इलाके एक बार फिर लूट की वारदात हुई है । जिसमें लूटरे तीस नग सोने – चांदी के उड़ा ले गये । थानाधिकारी गोविन्द सिंह के अनुसार करमीसर रोड पर अपने घर में ही ज्वैलर्स की दुकान चला रहे एक जने के यहां तीन युवक आएं और उसके यहां से सोने- चांदी के तीस नग चुरा कर भाग गये । जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ सिटी सुभाष शर्मा सहित नयाशहर थानाधिकारी सहित अनेक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गये। इलाके में सनसनी फैल गई।


Share This News