Tp न्यूज़। बीकानेर अपराधी बेख़ौफ़ है। पलक झबकते ही वारदातों को अंजाम दे रहे है। बीकानेर के नयाशहर थाना इलाके एक बार फिर लूट की वारदात हुई है । जिसमें लूटरे तीस नग सोने – चांदी के उड़ा ले गये । थानाधिकारी गोविन्द सिंह के अनुसार करमीसर रोड पर अपने घर में ही ज्वैलर्स की दुकान चला रहे एक जने के यहां तीन युवक आएं और उसके यहां से सोने- चांदी के तीस नग चुरा कर भाग गये । जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ सिटी सुभाष शर्मा सहित नयाशहर थानाधिकारी सहित अनेक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गये। इलाके में सनसनी फैल गई।