Thar पोस्ट। पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने कम समय में ही नयाशहर थाना क्षेत्र के जम्भेश्वर नगर में आशाराम सोनी की दुकान पर बंदूक की नोक पर की गई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महज 12 घंटें में इस वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को राउंड अप कर लिया है।
इस वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने छह अलग-अलग टीमों का गठन किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह के साथ सीओ सिटी सुभाषचंद्र शर्मा, नयाशहर थानाप्रभारी गोविंद सिंह चारण की टीमों ने वारदात से जुडे सभी पहलुओं की गहनता से जांच करते हुए महज 12 घंटें में आरोपियों का पता लगा लिया। जानकारी में रहे कि जम्भेश्वर नगर में रहने वाले आशाराम सोनी जो अपने घर में ही आभूषणों की दुकान करता है। मंगलवार शाम उसकी दुकान पर तीन नकाबपोश बदमाश आए और दुकानदार को बंदूक दिखाकर डराया और उससे 22 ग्राम सोना लूट कर ले गए, इस दौरान बदमाशों ने एक फायर भी किया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्र सिंह, शहर वृत्ता अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा एवं नया शहर थाना अधिकारी गोविन्द सिंह चारण मौके पर पहुंच गए।