Thar पोस्ट। बीकानेर के सुजानदेसर में बाबा रामदेव के मेले के दौरान महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी होने की घटनाएं हुई हैं। बुधवार को सुजानदेसर में बाबा रामदेव के मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे । भीड़ होने के कारण लपके भी सक्रिय रहे और उन्होंने महिलाओं के गले से सोने की चेन तोड़ने की घटनाओं को भी अंजाम दिया। मोहता चौक निवासी उमा व्यास और शीतला गेट निवासी उषा सोलंकी ने गंगाशहर पुलिस थाने में चेन चोरी होने की रिपोर्ट दी है। चेन चोरी होने की सूचना पर एकबारगी मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया । मंदिर में जिस समय महाआरती की जा रही थी, उसी समय चोरों ने इन घटनाओं को अंजाम दिया।