ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 138 डॉ पत्नी ने पति की कर दी पिटाई, यह रखी मांग! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बदलते परवेश में अब सब कुछ बदल गया है। बीकानेर में विचित्र मामला सामने आया है। सरकारी महिला डॉक्टर पर उसके शिक्षक पति ने घर जंवाई बनने से इंकार करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना को लेकर सुदर्शना नगर निवासी भास्कर मिश्रा ने बीछवाल थाने में पत्नी डॉक्टर संध्या शर्मा सहित समता नगर निवासी सास संतोष देवी, ससुर सांवरमल व साले संदीप के खिलाफ घर बुलाकर मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है। भास्कर का आरोप है कि कोरोना काल के दौरान 14 जून 2020 को उसकी सास ने फोन कर उसे ससुराल बुलाया। इस पर वह सरदारशहर स्थित स्कूल से आते वक्त समता नगर स्थित ससुराल पहुंचा। जहां उससे कहा गया कि वह अपने माता-पिता को छोड़कर ससुराल में घर जंवाई बनकर रहे या फिर ससुराल के पास ही किराये का मकान लेकर माता पिता से अलग पत्नी के साथ रहे। आरोप है कि जब भास्कर ने शर्त मानने से इंकार किया तो पत्नी संध्या ने डंडे से उसकी आंखों पर मारा। वहीं साले व सास ससुर ने भी मारपीट की। घटना में उसकी आंख सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आईं। वह ट्रोमा सेंटर इलाज के लिए गया, जहां उसकी जांचे भी हुई। उसके बाद कोरोना से उसके पिता की मृत्यु भी हो गई। अब उसकी पत्नी की धमकियों से परेशान होकर वह मुकदमा दर्ज करवा रहा है। वहीं दूसरी ओर संध्या ने 16 मार्च को महिला थाने में भास्कर सहित उसकी मां रजनी व बहन मेहा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है। संध्या ने बताया है कि उसकी शादी 9 फरवरी 2020 को भास्कर से हुई थी। उसके मां बाप ने अच्छा खासा दहेज आदि दिया था। लेकिन उसके ससुराल वाले शुरू से ही उसे दहेज की मांग व दिए गए दहेज की क्वालिटी को लेकर ताने देते थे। उसे पति से मिलने नहीं दिया जाता। वहीं बार बार पीहर भेज दिया जाता। जब वह विवाह के बाद पति के साथ गोवा घूमने गई, तो उसके पति भास्कर ने समंदर की तेज लहरों की तरफ धक्का देकर उसे मारने का प्रयास भी किया था। वह कोरोना काल में जब अस्पताल ड्यूटी पर जाती तो ससुराल वाले उसे परेशान करते, कहते कि सबको कोरोना फैलाएगी। ससुराल वालों को उसका नौकरी करना भी पसंद नहीं था। संध्या ने बताया है कि वह आयुष डॉक्टर है, लेकिन ससुराल वाले कहते घर से ही कोई बिजनेस कर लो। रोज की प्रताड़ना से परेशान होकर वह 26 मई को पीहर चली आई। इसके बाद 14 जून को उसका पति उसके पीहर आया। उसके कमरे में अलग ले गया। जहां उसके चरित्र पर लांछन लगाया तथा मारपीट करने लगा। इस दौरान उसके भाई संदीप ने उसे बचाया।


Share This News