Thar पोस्ट, राजस्थान। यहाँ एक युवती को भगा ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को बताया कि युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। इस संबंध में युवती के परिजनों ने युवक पर घर से जेवरात व नकदी चोरी कर ले जाने का भी आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। जिसकी जांच सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार लड़की के पतिा ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि फड बाजार निवासी कुलदीप उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। घर से एक सोने की चैन, पायजेब, सोने की अंगुठी व 10 हजार रुपए भी चोरी कर ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।