ताजा खबरे
बीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असरड्राई पोर्ट खोलेगा व्यापार उद्योग एवं रोजगार की असिमित संभावनाएं – दीपक अग्रवाल300 साल पुराने लोक गीतों, तीज त्योहार- गीतों की परंपरा को जिंदा रखे हुए है बीकानेर की अरुणा सोनीपुराने नोट और विदेशी सिक्के पाकर खुश हुए बच्चे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 105 हनी ट्रैप के पकड़ी गई ये बालाएं ! Bikaner Local News Portal दिल्ली, राजस्थान
Share This News

  • Thar पोस्ट। राजस्थान में अब हनी ट्रैप के मामले भी बढ़ रहे है। अपने हुस्न के जाल में वाहन चालकों को फंसाकर रुपए ऐंठने का नया मामला सामने आया है। अचंभित करने वाली बात यह है कि लड़कियों की उम्र बहुत कम है। पुलिस ने घेराबंदी कर चार लड़कियों को पकड़ लिया। बापूपुरा के पास से पुलिस ने दो नाबालिग व दो बालिग लड़कियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इनमें 14 व 16 वर्षीय दो नाबालिग और दो बालिग लड़कियां हैं। पूछताछ में लड़कियों ने खुद को राजस्थान का निवासी बताया है। वह सागर मैजिक बुक बेचने आने की बात कह रही हैं। मिली सूचना के अनुसार, 15 दिन पहले 12 महिलाओं व लड़कियों का दल सागर पहुंचा था। सभी सदर क्षेत्र स्थित एक लॉज में ठहरी थी। वहां से लड़कियां सज संवरकर हाईवे पर जाती थी और वाहन चालकों को रोककर उन्हें हुस्न के जाल में फंसाकर रुपए ऐंठ लेती थी। क्षेत्रवासियों ने मामले की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस ने विशेष किशोर इकाई की टीम को कार्रवाई के लिए भेजा।टीम ने बापूपुरा से चार लड़कियों को पकड़ा और थाने लाई। थाने में पूछताछ की तो उन्होंने सागर मैजिक बुक बेचने के लिए आने की बात कही। लड़कियों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम लॉज पहुंची। कमरे की तलाशी ली। जहां पुलिस को बड़ी मात्रा में श्रृंगार सामग्री मिली। कहीं मैजिक बुक नजर नहीं आई। इसके अलावा लॉज के आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह और शाम राह से गुजरने वाले लड़कों को ये लड़कियां कमेंट मारा करती थी। पुलिस ने कमरे में रूकी 12 महिलाओं से पूछताछ की। उनके पास से राजस्थान के आधार कॉर्ड बरामद किए। पूछताछ में लड़कियां अपना स्थानीय पता नहीं बता रही है। वह पुलिस को गुमराह करती रहीं। हालांकि शिकायत नहीं होने पर पुलिस ने लड़कियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया है। उन्हें शनिवार को राजस्थान भेजने की व्यवस्था कराई गई है। साभार न्यूज।

Share This News