ताजा खबरे
IMG 20210902 213456 39 युवती फंदे से झूली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर के गंगाशहर इलाके की नई लाइन की युवती आज फंदे से झूल गई। गुरुवार की दोपहर नई लाइन लालवाणी मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय श्वेता पुत्री हड़मान मल नाई आज दोपहर काम कर घर लौटी थी। अचानक वह घर की छत पर बने कमरे में गई। वह नहीं लौटी तो मां ने जाकर देखा। वह फांसी लटकी मिली। 
गंगाशहर थाने के एएसआई लाभूराम के मुताबिक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। मृतका पढ़ती थी तथा घरों में सफाई का कार्य भी करती थी। घटना के वक्त घर पर उसकी मां ही मौजूद थी। सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


Share This News