ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 6 बीकानेर में 89 किलो डोडा पोस्त सहित एक गिरफ्तार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले में पुलिस द्वारा इन दिनों नशे के खिलाफ विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है। अभियान में जामसर पुलिस एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 89 किलो 220 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है।

bkanara jamasara palsa ka bugdha kararavaii 89 kal dada pasata bramatha eka tasakara garafatara 935b4471446fdf48b70b68aa02da23922953016198499810332 बीकानेर में 89 किलो डोडा पोस्त सहित एक गिरफ्तार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (नंबर RJ 07 GA 4559) को भी जब्त किया गया है। 06 अप्रैल 2025 को रोही नूरसर क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान थाना पांचू क्षेत्र के गांव कूदसू निवासी रामकिशन पुत्र शंकरलाल विश्नोई को डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया। महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह सांदु तथा वृताधिकारी लूनकरनसर नरेन्द्र कुमार पुनिया के मार्गदर्शन में थानाधिकारी जामसर रवि कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

इनकी रही भूमिका

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है। उसके खिलाफ थाना जामसर में प्रकरण संख्या 56/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15, 25 में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच थानाधिकारी कालू श्री धर्मवीर (उनि) को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी रवि कुमार, हेड कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल अजीत सिंह, रामनिवास, भागीरथ सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।


Share This News