ताजा खबरे
IMG 20210913 125528 32 बैंक मैनेजर के साथ अश्लील वीडियो बनाकर हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला गिरफ्तार Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, राजस्थान। पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के साथ होटल के कमरे में अश्लील वीडियो बनाकर हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। जांच में पता चला कि मैनेजर के खास दोस्त ने ही उसे महिला से मिलवाया था। वीडियो वायरल करने और रेप का केस दर्ज कराने की धमकी देकर वह 20 लाख रुपए मांग रही थी। जांच में सामने आया कि महिला दिल्ली व अलवर में भी हनीट्रैप के मामले में लोगों को फंसाने में गिरफ्तार हो चुकी है।भरतपुर की रहने वाली सीमा शर्मा (44) फिलहाल दिल्ली के उत्तमनगर में रहती है। सीमा जयपुर में पिछले कुछ महीनों से नया ग्राहक तलाश कर रही थी। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के दोस्त से सीमा की मुलाकात हुई। बैंक मैनेजर की 51 साल की उम्र है। उसके दोस्त ने बैंक मैनेजर से बात की और महिला को लोन दिलाने को कहा। सीमा ने उसे कहा कि वह प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहती है। बैंकिंग सेक्टर में इंवेस्ट करने का झांसा दिया। मैनेजर उसके झांसे में आ गया।महिला ने बैंक मैनेजर को होटल में बुलाया।सीमा ने दो महीने पहले बैंक मैनेजर को प्रोजेक्ट पर बात करने के लिए होटल में बुलाया। वहां पर पहले से ही सीमा ने सारी तैयारी कर रखी थी। दोनों ने एक साथ खाना खाया। सीमा उसे कमरे में ले गई। जहां बैंक मैनेजर के साथ अश्लील हरकतें करने लगी। इस दौरान सीमा ने दोनों के अश्लील वीडियो बना लिए। बैंक मैनेजर के होटल से जाने से बाद सीमा ने उसे कॉल किया। उसे अश्लील वीडियो बनाने की बात कहीं। ये बात सुनकर मैनेजर के पैरों से जमीन खिसक गई।

सीमा ने बैंक मैनेजर से 20 लाख रुपए की डिमांड कर दी। मैनेजर ने उसे समझाने का प्रयास किया। वह नहीं मानी। सीमा ने उसे दिल्ली आकर रुपए देने को बोला। बैंक मैनेजर काफी परेशान हो गया। तब उसने 27 सितम्बर को विधायकपुरी थाने में हनीट्रैप का मुकदमा दर्ज करा दिया।
पुलिस ने सीमा को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई। सीमा को फोन कर रुपए देने के लिए बोला। पहले तो सीमा ने बैंक मैनेजर को भरतपुर आने के लिए बोला। मैनेजर के साथ पुलिस उसे पकड़ने भरतपुर पहुंची तो वहां पर नहीं मिली। फिर सीमा ने अलवर बुलाया। वहां पर भी पुलिस उसका इंतजार करती रही। अब पुलिस तीसरी बार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती थी।सीमा ने तीसरी बार मैनेजर को फोन कर बोला कि मैं जयपुर आ रही हूं। तेरे लिए ठीक रहेगा। जल्दी रुपयों का इंतजाम करके आ जा। सीमा ने राजापार्क में उसे फोन कर बुला लिया। अब पुलिस कोई गलती नहीं करना चाहती थी। वहां पर मैनेजर ने उसे एक लाख रुपए दिए। पहले तो वह आनाकानी करने लगी और बाकी के रुपए जल्दी देने के लिए बोली। जैसे ही वह जाने लगी तो पुलिस टीम ने घेर कर उसे पकड़ लिया।


Share This News