ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20220726 123123 11 क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा, 2 गिरफ्तार, 1.16 करोड़ का हिसाब मिला Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। क्रिकेट पर सट्टा लगाते 2 जनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों के पास से 1.16 करोड़ के हिसाब के साथ एटीएम कार्ड, पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ दो कारें भी बरामद हुई हैं।

इस बारे में डीएसपी अनुज डाल ने बताया कि शनिवार रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुराना टोल बूथ के पास खादरा में अनिल शर्मा के मकान देवसिटी में जितेन्द्र कुमार जाट  8-10 युवकों के साथ आईपीएल 2024 के मैच का ऑनलाइन सट्टा लगा रहा है। सूचना पर सदर थाना उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने जाब्ते के साथ देवसिटी में स्थित मकान पर छापा मारकर वहां बैठे लोगों की तलाशी ली। 

सदर थाना उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि वहां बैठे सभी युवक क्रिकेट का सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने कल्याणपुरा थोई निवासी रोहिताश कुमार और उदयपुरवाटी निवासी अमित को गिरफ्तार किया है, बाकी 8 युवक पुलिस के चंगुल से भाग गए।

पुलिस को आरोपियों के कब्जे से चार लैपटॉप, 14 मोबाईल फोन, दो हिसाब के रजिस्टर, प्रिन्टर, के अलावा सट्टे में प्रयुक्त अन्य सामान मिला है, साथ ही जब्त किए गए रजिस्टर से एक करोड़ 16 लाख रुपये ऑनलाइन सट्टे का हिसाब मिला है। पुलिस को मौके से आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, मैगजीन, 6 जिंदा कारतूस और 8 खाली कारतूस मिले हैं।


Share This News