ताजा खबरे
IMG 20220726 123123 7 बीकानेर में विवाहिता ने कुंड में आत्महत्या की, लिखा 'सास को हथकड़ी का शौक है' Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

img 20250115 1043343801875887947258463 बीकानेर में विवाहिता ने कुंड में आत्महत्या की, लिखा 'सास को हथकड़ी का शौक है' Bikaner Local News Portal राजस्थान

Thar पोस्ट। बीकानेर जिले की कोलायत तहसील के हदां थाना इलाके के सियाणा गांव में एक विवाहिता ने घर में बने पानी के कुंड में कूद कर खुदकुशी कर ली। लेकिन महिला ने यह कदम उठाने से पहले अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर स्टेटस डाला…आई मिस यू मम्मी-पापा, मेरी सास को हथकड़ी पहिनने का बहुत शौक है, जरूर पहनाना। इस संबंध में मृतका के पिता देवी सिंह ने ससुर छालुसिंह, सास कमा कंवर व ननद सोनू कंवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इससे पहले परिजनों ने आक्रोश जताया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।

पुलिस के अनुसार सियाणा गांव में दुर्गा कंवर पत्नी दिलीप सिंह का मंगलवार सुबह घर में बने पानी के कुंड में शव मिला। शव को निकलवाकर कोलायत सीएचसी में रखवा कर परिजनों को सूचित किया गया। रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि उसकी पुत्री दुर्गा कंवर का विवाह 18 जुलाई 2021 को हंदा थानाक्षेत्र के सियाणा कुंडलियां निवासी दिलीप सिंह पुत्र छैलू सिंह के साथ हुआ। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस मसले को लेकर रिश्तेदारों में कई बार पंच-पंचायती भी हुई, जिसके बाद दुर्गा को ससुराल भेज दिया।

याचक ने बताया कि 14 जनवरी की सुबह बेटे मूलसिंह ने मोबाइल पर दुर्गा कंवर के सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस देखा, जिसमें लिखा था आई मिस यू मम्मी-पापा, मेरी सास को हथकड़ी का बहुत शौक है, जरूर पहनाना। यह देखकर वह घबरा गया। इसके बाद हमने दुर्गा के नंबर पर फोन किया, जो बंद था। गांव के लोगों से संपर्क किया, तो घटना का पता चला।

विवाहिता की मौत के बाद परिजन व रिश्तेदारों ने आक्रोश जताया। परिजनों ने कहा कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी, शव नहीं उठाएंगे। पुलिस और जनप्रतिनिधि नारायण सिंह, भंवर सिंह, हरी सिंह, तेजा राम मेघवाल, अनिल रामावत, महेन्द्र चौहान आदि ने समझाइश की। करीब एक-डेढ़ घंटे की समझाइश के बाद परिजन माने। बाद में पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


Share This News