Thar पोस्ट। महिला कार्मिक द्वारा एएसआई को थप्पड़ चटन्द करने के मानले नया मोड़ आया है। महिला कर्मचारी ने सीआईएसएफ के एएसआई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार महिला कर्मचारी ने एफआईआर में कहा है कि जब वो गेट से एंट्री ले रही थी, तब एएसआई ने रोका और कहा कि मुझे भी सेवा का मौका दो। इसके साथ ही एएसआई गिरिराज ने पद का धौंस देते हुए कहा कि मेरा कहा मानोगी तो चैन पाओगी।
यह है पूरा मसला
यह पूरा मामला गुरुवार साढ़े चार बजे का है। यहां स्पाइसजेट की महिला कर्मचारी अनुराधा व्हीकल गेट से एंट्री ले रही थीं। एएसआई के मुताबिक महिला कर्मचारी एयरपोर्ट के अंदर जाने की जिद कर रही थीं, जबकि व्हीकल गेट की CISF SOP के तहत महिलाओं को केवल CISF की महिला स्टाफ द्वारा सुरक्षा जांच के बाद ही एयरपोर्ट के अंदर जाने की परमिशन होती है। इसी बात को लेकर बहस हो गई और महिला कर्मचारी ने थप्पड़ मार दिया।