


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन से एक 5 माह की मासूम बच्ची को संदिग्ध महिला और पुरुष टैक्सी से अगवा कर ले गए।



यह है मामला?
बीकानेर के बज्जू निवासी सुरेश अपनी पत्नी सुनीता और तीन बेटियों के साथ लालगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 के पास अस्थायी डेरा जमाकर रह रहे थे। 30 अप्रैल की शाम को जब दंपति रोज़ की तरह कचरा बीनने गए, तभी एक महिला और पुरुष टैक्सी से स्टेशन परिसर में आए और मौका पाकर 5 माह की अंजली को चुपचाप उठा ले गए। उस समय अंजली की दोनों बहनें वहीं पास में सो रही थीं।
रात करीब 9:30 बजे जब सुरेश और सुनीता लौटे, तो अंजली वहां नहीं थी। उन्होंने बच्ची की काफी तलाश की, लेकिन जब कुछ सुराग नहीं मिला तो तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी गई।
सीसीटीवी खंगाले
वारदात की सूचना मिलते ही जीआरपी टीम सक्रिय हुई और स्टेशन परिसर के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच शुरू की गई। फुटेज से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, संदिग्ध महिला और पुरुष बच्ची को लेकर श्रीगंगानगर चौराहा पहुंचे और वहां से फलोदी की ओर जाने वाली एक बस में सवार हो गए।
पुलिस ने शुरू की तलाश
फिलहाल रेलवे पुलिस ने पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया है और दोनों आरोपियों की पहचान तथा लोकेशन का पता लगाने के लिए अन्य जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।




