Thar पोस्ट, जोधपुर। दहेज प्रताडऩा और घरेलू हिंसा की शिकार भीलवाड़ा केमांडल में एसीजेएम के पद पर पोस्टेडमहिला जज पूनम मीणा के मामले में जोधपुर हाईकोर्ट ने 30 दिन में जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मामले में जस्टिस संदीप मेहता ने ने भीलवाड़ाएसपी को 30 दिन में जांच रिपोर्ट पेशकरने को कहा है। पति चिाौडग़ढ़ के बेगूंएसडीएम मुकेश मीणा पर जज पत्नी कोदहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप है। और महिला जज ने 5 जुलाई 2020को पति के खिलाफ मारपीट का मुकदमादर्ज करवाया था। भीलवाड़ा के महिलाथाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। मांडल में पदस्थापित एसीजेएमपूनम मीणा से मारपीट व दहेज यातना केमामले में पुलिस ने पति आरएएसअधिकारी मुकेश मीणा के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी। जोधपुर हाईकोर्टने भीलवाड़ा एसपी को कोर्ट में जांचरिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। मामला दर्ज होने के करीब 14 महीने बीतने केबाद भी रिपोर्ट कोर्ट में पेश नहीं करने पर पिछले दिनों हाईकोर्ट ने फटकार लगाईथी। आरएएस अधिकारी मुकेश मीणा इन दिनों चिाौडग़ढ़ जिले के बेगूं में एसडीएमहैं। मांडल एसीजेएम पूनम मीणा ने 5जुलाई 2020 को पति जयपुर के टोंकफाटक निवासी मुकेश मीणा के खिलाफरिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया थाकि उनका विवाह 19 अप्रैल 2018 कोमुकेश मीणा से हुआ था। मुकेश और उसके परिवार के सदस्य 5 लाख रुपए दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताडि़त कर रहे थे।सीसीटीवी फुटेज भीआरोपी ने 30 जून 2020 को पीडि़ता से गंभीर मारपीट की, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।भीलवाड़ा महिला थाना पुलिस मामलेकी जांच कर रही थी। बाद में इसकीजांच डीएसपी अजमेर ग्रामीण औरउसके बाद एडीशनल एसपी सहाड़ा चंचल मिश्रा को दी गई। एएसपी मिश्राका तबादला होने पर एएसपी सहाड़ागोवर्धनलाल खटीक जांच कर रहे थे।उन्होंने जांच के बाद चार्जशीट महिलाथाने को भिजवा दी। महिला थानाधिकारी शिल्पा भादविया ने इस मामले में आरोपी आरएएस अधिकारी मुकेश मीणा के खिलाफ भादसं की धारा 498 ए और323 के तहत चार्जशीट जेएम-2 कोर्टभीलवाड़ा के समक्ष पेश की।