ताजा खबरे
IMG 20211027 160600 5 लुटेरी दुल्हनों ने मामा-भांजे को दिया गच्चा, शादी के बाद फरार Bikaner Local News Portal जैसलमर
Share This News

Thar post  अपराध की दुनिया मे अब युवतियां भी बुलंद है। मामा-भांजे की दुल्हनें शादी के 15 दिन बाद ही रुपए और जेवरात लेकर फरार हो गईं है इससे पूरे कुनबे में हड़कम्प मचा है। घटना करीब 1 महीने पहले की है। पहले पीड़ित परिवार दलालों के माध्यम से दोनों को घर लाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सभी के फोन बंद आने लगे। आखिरकार बुधवार को पीलवा थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया गया। जानकारी के अनुसार नागौर जिले के जावला गांव के दीपेश पुत्र श्याम सुन्दर शर्मा (25) और उसके मामा रामदयाल पुत्र मोहनलाल निवासी सुरसुरा को एक परिचित ने शादी के लिए दलाल दंपती के बारे में बताया था। 10 अगस्त को वकील मोहम्मद और उसकी पत्नी आलिया की दोनों मामा-भांजे से जावला गांव में बातचीत हुई। 2 दिन बाद अजमेर में मामा-भांजे को लड़कियां दिखाई गईं। वकील मोहम्मद और उसकी पत्नी आलिया ने 5 लाख रुपए में सौदा कर नागपुर निवासी दीपाली और रमा से मुलाकात करवाई। इसके बाद 18 अगस्त को एग्रीमेंट करा मंदिर में शादी कर ली।
मामा-भांजे अपनी-अपनी दुल्हनों को लेकर जावला और सुरसुरा में अपने घर आ गए। कुछ दिन तक सब कुछ सही चलता रहा। 2 सितंबर को रामदयाल की पत्नी रमा सुरसुरा से अपनी बहन दीपाली से मिलने का कहकर रामदयाल के साथ जावला में दीपेश के घर आ गई। देर रात दीपाली और रमा ने रामदयाल और दीपेश के लिए दूध गर्म किया था। दोनों ने दूध में नशीली गोलियां देकर मामा-भांजे को बेहोश कर दिया। इसके बाद नकदी और सोने के मंगलसूत्र व पाजेब के अलावा मोबाइल लेकर भाग गईं।
सुबह जब पीड़ित मामा-भांजे ने रमा और दीपाली को गायब देखा तो उन्होंने तुरंत दलाल वकील मोहम्मद को फोन किया। उसने बताया कि दोनों बहनों का मन नहीं लग रहा था तो गांव चली गई। थोड़े दिन बाद लौट आएगी। इसके बाद दलाल दंपती के फोन भी बंद आने लगे। आखिर जब परिवार को लगा उनके साथ ठगी हुई है तो थाने पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जैसलमेर में भी लुटेरी दुल्हन फरार
जैसलमेर के भणियाना थाना में विवाह के बाद गहने व पैसे लेकर दुल्हन के भाग जाने का मामला सामने आया है। युवक की 7 दिन पहले ही शादी हुई थी। पीड़ित बाबू राम ने बताया कि उसके जान पहचान वाले कानासर गांव के जगमाल सिंह ने शादी के लिए 6 लाख रुपए लिए थे। पीड़ित ने बताया कि जोधपुर स्थित आर्य समाज में उन्होंने शादी की थी। 26 अक्टूबर को जगमाल सिंह उसकी पत्नी की मेडिकल जांच करने का कहकर ले गया था। कई देर तक दोनों नहीं आए।
इसके बाद जब घर की तलाशी ली तो वहां रखे गहने और अन्य सामान गायब थे। भणियाना थानाधिकारी खेताराम गोदारा ने बताया कि महिला 7 लाख रुपए और करीब साढ़े तीन लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गईं। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद तलाश शुरू कर दी है।


Share This News