Thar पोस्ट। बदलते परिवेश में सामाजिक ताना बाना बदला है। अजीब घटनाएं हो रही है। जयपुर में शादीशुदा युवती के साथ दो साल से लिव इन में रह रहा युवक उसके पति को देखकर इतना डर गया कि पांचवीं मंजिल से कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई। मामला प्रतापगढ़ थाने के रिया अपार्टमेंट का है। हादसे के बाद से प्रेमिका और उसका पति दोनों फरार है।
थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्बा ने बताया कि उत्तरप्रदेश का कन्नौज निवासी मोहसिन उर्फ आजम (30) करीब ढाई साल पहले नैनीताल से 24 साल की युवती को भगाकर जयपुर ले आया था। वह करीब सात महीने मालवीय नगर में रहा। इसके बाद एक महीने से वह एनआरआई सर्किल के पास रिया अपार्टमेंट में पांचवीं मंजिल पर किराए के फ्लैट में रह रहा था। सोमवार दोपहर अचानक युवती का पति अपनी पत्नी को ढूंढ़ते हुए फ्लैट पर आ गया। महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला तो मोहसिन उसके पति को देखकर डर गया और पांचवीं मंजिल से कूद गया। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
हादसे के बाद पति-पत्नी फरार
मोहसिन को कूदता देख पति डर गया और वहां से भाग गया। प्रेमिका मोहसिन को SMS अस्पताल लेकर आई, लेकिन जब उसे लगा कि उसकी हालत गंभीर है तो वो भी वहां से फरार हो गई। पुलिस अस्पताल पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। इस पर अस्पताल में दिए नंबर पर जब प्रेमिका से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। प्रतापनगर पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर प्रेमिका और उसके पति की तलाश शुरू कर दी है।
दोनों को पति-पत्नी ही समझते थे लोग
प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि दोनों दो साल से लिव इन में रह रहे थे। प्रतापनगर के एनआरआई सर्किल के पास मौजूद रिया अपार्टमेंट में फ्लैट किराए पर ले रखा था। अपार्टमेंट में रहने वाले सभी लोग दोनों को पति-पत्नी ही समझते थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला का पति दो साल से पत्नी की तलाश कर रहा था। जब उसे पता वला कि पत्नी किसी युवक के साथ भागकर जयपुर आ गई है तो उसे ढूंढते हुए जयपुर आ गया और अपार्टमेंट तक पहुंच गया