


Thar पोस्ट। बीकानेर में एक बार फिर मारपीट कर सोने की चेन छीनने का मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कोटगेट थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है।परिवादी गंगाशहर निवासी विनीत ने इस संबंध में पर्चा बयान के जरिए पुलिस को बताया है कि 8 जून की रात को अग्रसेन सर्किल पर मोहिता डागा, निहाल गहलोत, राहुल आहुजा, जय केशवानी व दो तीन अन्य ने उसके साथ मारपीट की और गले से सोने की चैन छीनकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की


