


Thar पोस्ट, बीकानेर। जिले की यहाँ श्रीडूंगरगढ़ ग्राम पंचायत मोमासर में एक 35 साल की विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।श पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम गांव के ही महिला ने फांसी लगा ली।थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि सूचना मिलने के साथ ही एएसआई रविन्द्र मौके पर पहुंचे।बनवारीलाल दर्जी निवासी मोमासर की पत्नी किरण ने चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मृतका का पति बनवारी उस वक्त बाजार में था। किरण के सास-ससुर ढाणी में रहते है। किरण एक साल से सरदर्द, पथरी और घुटने की दवाई चल रही थी जिसके कारण वह काफी चिड़चिड़ी और मानसिक रूप से परेशान रहती थी। किरण के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो लड़कियां और एक लड़का है।







