ताजा खबरे
बीकानेरी होली : देर रात तक चली रम्मत, व्यासों की पारंपरिक गेर, हर्ष-व्यास पानी खेल मंगलवार कोसादुलगंज में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोधलक्ष्मीनारायण रंगा प्रज्ञा-सम्मान डॉ. सैनी, जांगिड़ एवं हर्ष को अर्पितकार्रवाई : आधा दर्जन मिठाइयों के नमूने लिएजय बापू जय संविधान के तर्ज पर चलेगी कांग्रेस, निष्क्रिय अब नहीं चलेगा – चिरंजीवपत्रकारों का होली स्नेह मिलन समारोह, अनेक पत्रकारों का सम्मानहोली की रंगत में दिखे बीकाजी ग्रुप के निर्देशक फन्ना बाबूत्यौहारों के दौरान बरकरार रहे बीकानेर की गंगा जमुनी संस्कृति : जिला कलेक्टरहुक्काबार पर कार्रवाई : 10 हुक्के, शराब की बोतलें बरामदआवारा कुत्तों ने बच्ची पर किया हमला
IMG 20211103 181707 2 व्यापारी के साथ लोहे के जरिये से मारपीट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। ताज़ा मामले के अनुसार मार्बल के व्यवसायी का रास्ता रोककर मारपीट करने और पैसे सहित कागजात छीन ले जाने की वारदात सामने आई है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में सादुल कॉलोनी निवासी अशोक कुमार पारीक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना चौपड़ा कटला रानी बाजार की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपने मार्बल का शौरूम बंद करके घर जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग आए और उस पर लोहे के सरिये से वार किया। हमले मेें परिवादी के हाथ पर चोट लगी और नीचे गिर गया। मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने परिवादी की स्कूटी में बैग में रखे करीब दो-सवा दो लाख रूपए,बैंक के चैक,पासबुक आदि कागजात लेकर भाग गये। पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।


Share This News