ताजा खबरे
IMG 20220806 225049 बीकानेर : चाकू मारने के आरोपी पुलिस गिरफ्त में Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। युवक की गर्दन पर चाकू मारने के आरोपियों को गजनेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान धुलावाड़ी, झापा, नेपाल निवासी 29 वर्षीय अंकित गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता व बिरतामुड़, झापा, नेपाल निवासी 29 वर्षीय सूरज उर्फ सरोज कटिल पुत्र ध्रुव के रूप में हुई है। एएसआई रूपाराम ने बताया कि पीड़ित कृष्णा नेपाली और दोनों आरोपी साथ में ही काम करते थे। 12 जनवरी की रात तीनों युवक दारू पी रहे थे। इसी दौरान कहासुनी हुई और अन्य दोनों ने कृष्णा नेपाली के बाएं कान के नीचे गर्दन पर चाकू मार दिया। कृष्णा को पीबीएम में भर्ती करवाया गया, वह अभी तक भर्ती है। आरोपी घटना के बाद फरार होकर टेचरी के आसपास ही खानों में छिप गए थे। आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 323, 341 व 34 आईपीसी के तहत जुर्म प्रमाणित माना गया है।


Share This News