Thar post बीकानेर। रीट परीक्षा में नकल गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। चप्पल गैंग नकल गिरोह डॉन तुलसाराम कालेर उर्फ टी.आर. कालेर सर की तलाश तेज़ हो गई है। बीकानेर पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 परीक्षा में नकल करवाने वाले चप्पल गैंग नकल गिरोह के सरगना के रूप में बीकानेर में शिवबाड़ी स्थित चाणक्य कोचिंग संस्था के संचालक तुलसा राम कालेर उर्फ टी. आर. कालेर सर की संलिप्तता पाए जाने के बाद उसकी तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने आरोपी कालेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित तथाकथित घर पर दबिश दी मगर कालेर पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही कालेर फरार हो गया। पुलिस ने उसके अन्य संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी है। अब बीकानेर पुलिस नकल गिरोह के सरगना तुलसाराम कालेर उर्फ टी. आर की तलाश में हाथ धोकर पीछे पड़ गई है।
पुलिस द्वारा नकल गिरोह के सम्पूर्ण नेटवर्क का किया खुलासा जायेगा। इसके लिये मास्टर माइंड तुलसाराम को पकड़ना जरूरी है। सीओ सदर पवन भदोरिया ने बताया कि कालेर पूर्व में भी नकल करवाने के आरोपों में नामजद है। उसकी पुरानी फाइलें खंगाली जा रही है।नकल गिरोह से जुड़े परीक्षार्थियों सहित पुलिस ने रविवार को परीक्षा से पूर्व व परीक्षा के दौरान बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र से पांच लोगों बीकानेर में नोखा के निवासी त्रिलोकंचद ब्राहम्ण पुत्र भंवरलाल, चूरू जिले में जेगलिया बीदावतान निवासी मदनलाल जाट पुत्र भीखाराम, गोपाल कृष्ण जाट पुत्र रामलाल, रामपुर ताल छापर निवासी ओमप्रकाश जाट पुत्र बेगाराम, लोहा रतनगढ़ निवासी श्रीमती किरण जाट पत्नी नरेन्द्र कुमार को तथा व्यास कॉलोनी क्षेत्र के वल्लभ गार्डन क्षेत्र स्थित न्यू सेंट पॉल स्कूल से एक परीक्षार्थी बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कल्याणसर के निवासी 30 वर्षीय सुरजाराम पुत्र पूर्णाराम को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी मुल्जिम मदनलाल पुत्र भीखाराम ने बताया कि वह तुलसा राम कालेर गैंग का सदस्य है और ब्ल्यूटूथ डिवाईस से नकल कराने का कार्य को रविवार 26 सितंबर को अजांम दिया जाना था। मौके पर उसका साथी त्रिलोकचंद भी इस कार्य में सहयोग कर रहा था। दो परीक्षार्थी को भी डिवाईस दे दिये गये थे। उनको डिवाइस का उपयोग करने के बारे मे समझा रहे थे। अभ्यर्थी गोपाल व किरण को मौके से दस्तयाब किया गया।
इस कार्यवाही में जिला विशेष टीम का योगदान रहा। महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर प्रफुल कुमार तथा जिला पुलिस अधीक्षक प्रीतिचन्द्रा के निर्देशन में तथा शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया के सुपरविजन में बीकानेर पुलिस ने की राज्य स्तरीय कार्यवाही पुलिस थाना गंगाशहर ने त्वरित कार्यवाही की। बीकानेर पुलिस की सूचना पर प्रतापगढ, अजमेर, सीकर, जेएनवीसी बीकानेर पुलिस ने की कार्यवाही की। पुलिस ने नकल गिरोह से ब्लयूटूथ चप्पल डिवाईस, खाली चैक, सैल, मोबाईल आदि नकल के उपकरण बरामद कर ली हैं।