Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसते हुए एक ओर घूसखोर को दबोचा है। एसीबी के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई के निर्देश पर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया की अगुवाई में बीकानेर के एम एन अस्पताल के पास एक चाय की थड़ी पर रामगढ़ के पटवारी गोपाल सिंह राजपुरोहित को बीस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत राजपुरोहित जमीन के नामांतरण की एवज में ली। आपको बता राजपुरोहित पूर्व में 2012 में भी पांच हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। फिलहाल एसीबी की टीम राजपुरोहित को सदर थाना ले आई है। जहां आगे की कार्यवाही कर रही है।