Thar पोस्ट। किराये पर ली दुकान व भूखण्ड को हड़पने और जबरन वसूली का मामला सामने आया है। छोटा राणीसर बास निवासी विष्णु भाटी ने सुथारों की बड़ी गुवाड़ निवासी द्वारका प्रसाद सुथार के खिलाफ गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रोही करमीसर में 1 जनवरी 2016 से 15 सितम्बर 2021 के बीच की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उससे जमीन के लिए बात की और कहा कि जब वह उपयोग में लेगा तो एक महीने का भाड़ा एड़वास में देगा और किरायानाम लिखवा लेंगे। इसके कुछ दिन बाद ही आरोपी ने प्रार्थी व उसकी माँ को कहा कि एक बार आप मुझे भूखण्ड की चाबी दे दो। जिसे में साफ-सफाई करवा दूंगा ताकि जरूरत पडऩे पर साफ-सफाई हुए मिले। प्रार्थी ने भरोसा करके चाबी दे दी। जिसके बाद आरोपी ने षडयंत्र के तहत एक प्रार्थना पत्र गंगाशहर थाने में पेश किया और कहा कि प्रार्थी ने उसके भूखण्ड में तोडफ़ोड़ की है। जिसके एवज में उसे 5 लाख रूपए दिए जाएं। इस दौरान पुलिस थाना गंगाशहर में भी पुलिस ने दोनो के बीच समझाइश की तो आरोपी ेने कूटरचित किरायानाम भी दिखा दिए लेकिन दोनो के बीच बात नहीं बनी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसकी जमीन को हड़पने के लिए दबाव बना रहा है और पैस ऐंठना चाहता है। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी कह रहा है कि मुझे पैसे दे दो वरना में तुमको झुठे मुकदमें में फंसा दूंगा। जिसके बाद तुम जेल में जाओगे और जमीन भी चली जाएगा। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।