ताजा खबरे
सभी स्कूलों, शिक्षण संस्थान, सीबीएसई स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और मदरसों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषितबीकानेर आज रात 8.15 से 8.30 होगा मॉक ड्रिल :  राजस्थान पुलिसपेट्रोल व डीजल स्टॉक आरक्षित रखने के आदेश जारीबीकानेर में फूड प्वाइजनिंग से अनेक लोगों की तबीयत बिगड़ीबीकानेर में सिटी कोतवाली के पास गैस सिलैंडर फटा, एक दर्जन फंसे, तीन की मौत, अनेक घायलहाई अलर्ट : बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट को बंद कियादेर रात भारत ने पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक, पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकाने तबाह: आपरेशन सिंदूरसभी स्कूलों में आज अवकाश रहेगा, अधिकारियों कर्मचारियों की छुट्टी रद्दबिजली बंद रहेगीनहरबंदी : टैंकरों से हो रही जलापूर्ति, ये है संपर्क नंबर
IMG 20210913 125528 95 सहायक विकास अधिकारी के साथ धक्का मुक्की, कार्य बहिष्कार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। नई गठित बज्जू खालसा पंचायत समिति के प्रधान पति और पुत्र ने सहायक विकास अधिकारी के साथ बुधवार को धक्का मुक्की की। इस आशय का आरेाप लगाते हुए जिले के सभी सहायक विकास अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी है। दोनों पर राजकार्य में बाधा दर्ज करने का मामला दर्ज करवाने के लिए बज्जू पुलिस को रिपोर्ट दी गई है।
पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में कहा गया है कि सहायक विकास अधिकारी किशनाराम प्रजापत बुधवार को अपने कार्यालय में काम कर रहे थे, तभी प्रधान ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाया। वहां प्रधान पप्पूदेवी तेतरवाल के साथ ही उनके पति भागीरथ तेतरवाल और पुत्र सुरेश तेतरवाल भी थे। दोनों ने किसी बात को लेकर पहले अभद्रता की, गाली गलौच की और बाद में धक्का मुक्की शुरू कर दी। सरकारी कागजात भी छीनने का आरोप लगाया गया है।
सरकारी काम में हस्तक्षेप
पत्र में आरोप लगाया गया है कि प्रधान के पति और पुत्र का सरकारी कामकाज में बहुत ’यादा हस्तक्षेप है। प्रधान के कक्ष में प्रधान के पुत्र और पति आए दिन अधिकारियों को निर्देश देते हैं। प्रधान पप्पू देवी के खिलाफ पंचायत राज अधिनियम की धारा 1996 के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। राजस्थान पंचायती राज एवं सहायक विकास अधिाकारी संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद व्यास व जिला मंत्री गोपालदान चारण ने चेतावनी दी है कि अगर प्रधान पुत्र और पति को गिर तार नहीं किया गया तो प्रशासन शहरों के संग अभियान में कार्य बहिष्कार किया जायेगा।


Share This News