ताजा खबरे
IMG 20210920 005122 6 महिला कांस्टेबल के अश्लील वीडियो मामले में कई खुलासे Bikaner Local News Portal जयपुर
Share This News

Thar पोस्ट, जयपु। राजस्थान के चर्चित पुलिस वायरल वीडियो मामले में जांच जारी है। पुलिस के निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल के अश्लील वीडियो मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। हीरालाल सैनी और कांस्टेबल के कॉल रिकॉर्ड (Call record) में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।हीरालाल सैनी महिला से हर दिन कम से कम 15 बार फोन पर बातचीत करता था। उसने एक साल में 5000 से ज्यादा कॉल महिला कांस्टेबल को किए। अब जांच टीम इन कॉल रिकॉर्ड से और जानकारी खंगालने की कोशिश कर रही है।प्रिंट मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की कॉल डिटेल खंगाली गई। इसमें एक साल में दोनों के बीच 5500 कॉल किए जाने की बात सामने आई है।हीरालाल सैनी को दिए गए आरोप पत्र में इस तरह के कई खुलासे किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, कार्मिक विभाग ने हीरालाल को दो चार्जशीट दी है।मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, हीरालाल सैनी को निलंबित करने के बाद पुलिस की एक टीम ने उनके ऑफिस की जांच की.हीरालाल ने जिन फाइलों की जांच खुद की थी उन्हें भी खंगाला गया। कहा जा रहा है कि जांच के दौरान टीम के कई खामियां मिली हैं। कुछ फाइलों में बयान अधूरे मिले तो किसी में प्रक्रिया को फॉलो नहीं किया गया। कुछ फाइलों में हीरालाल सैनी के हस्ताक्षर भी नहीं थे।सूत्र बताते हैं कि 10 से ज्यादा आरोप वाली चार्जशीट अकेले हीरालाल सैनी को दी गई है। कुछ आरोप वाली चार्ज शीट हीरालाल और महिला कांस्टेबल को संयुक्त रूप से दी गई है।


Share This News