Thar पोस्ट, राजस्थान, फलौदी। बीकानेर से फलौदी आकर बच्चों के लिए झूले लगाकर अपना जीवन यापन करने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। फलौदी में एक व्यक्ति ने महिला के पति को बहुत अधिक शराब पिलाने के बाद उसे उठा कर ले गया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। बीकानेर निवासी महिला पति व पुत्र के साथ कुछ समय पूर्व फलौदी आई थी। यहां आकर उसने एक स्थान पर बच्चों के लिए झूले लगाए और वहीं पर रहने के लिए टेंट लगा लिया। यह परिवार बच्चों को झूले देने का काम करता है और इसी से जीवन यापन करता है। महिला ने रिपोर्ट में बताया है कि शैतानसिंहनगर निवासी विक्रमसिंह राजपूत ने उनके यहां आना जाना शुरू कर दिया। उसके पति से दोस्ती गांठ ली। उन्हीं के टेंट में बैठकर वह शराब पीने लगा और उसके पति को पिलाने लगा। उसने मना किया तो विक्रमसिंह ने धमकाया कि फलौदी में धंधा करना है तो जैसे मैं कहता हूं वैसे करते रहो। उसने वहीं अपने लिए भी टेंट लगा लिया।
महिला के अनुसार 2 अक्टूबर की रात को विक्रमसिंह ने उसके पति को खूब शराब पिलाई जिससे उसे गहरा नशा हो गया। रात करीब 12 बजे विक्रमसिंह उसके टेंट में आया और उसे जबरदस्ती उठा कर अपने टेंट में ले गया और उससे दुष्कर्म किया। वह खूब चिल्लाई किसी ने नहीं सुना। बाद में उसके बेटे ने आकर जब आवाजें लगाना शुरू किया तब विक्रम सिंह ने उसे छोडा़। थोडी देर बाद विक्रमसिंह दोबारा उसके टेंट में आया और कहा कि मेरे पास तुम्हारे अश्लील वीडियो है, यदि किसी को बताया तो तुम्हारे वीडियो वायरल कर दूंगा। पीडि़ता के अनुसार विक्रमसिंह अभी भी धमकी देता है कि फलौदी में मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता, मैं तुम्हें बरबाद कर दूंगा।