ताजा खबरे
IMG 20220110 191428 9 बीकानेर की खान में मिला शव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर में आज मोहता सराय स्थित खान में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान छोटा राणीसर बास निवासी 50 वर्षीय अनोपाराम पुत्र रामू राम नायक के रूप में हुई है। गंगाशहर थाने के एएसआई रामगोपाल ने बताया कि अनोपाराम बुधवार शाम से ही गायब था। अंतिम बार शाम पांच बजे खान के ऊपरी हिस्से पर दिखा था। रातभर परिजन उसकी तलाश करते रहे। सुबह वह खान में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को खान से बाहर निकलवाकर पीबीएम की मोर्चरी भिजवाया। वह शराब का नशा करता था। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नशे में पैर फिसल गया होगा और वह खान में जा गिरा।


Share This News