ताजा खबरे
3812663IMG 20220103 WA0185 बीकानेर बन्द का आह्वान * कोरोना : पहले ही दिन 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 23,440 किशोरों ने करवाया वैक्सीनेशन ** साईकल रैली निकाली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post, बीकानेर। बीकानेर में रेलवे ग्राउंड के पास गोलीबारी और तलवारबाज़ी के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में बीकानेर बंद का आव्हान किया है। प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा कि मंगलवार को सुबह सभी लोग 9 बजे कोटगेट पहुंचे ताकि शांतिपूर्ण बंद करवाया जा सके। इससे पहले वारदात की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग स्थानीय अम्बेड़कर सर्किल पर पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने विरोध में टायर जलाकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अम्बेड़कर सर्किल को जाम कर दिया था।

Thar पोस्ट, बीकानेर। 15 से 17 आयु वर्ग के किशोरों के लिए सोमवार से प्रारंभ हुए वैक्सीनेशन के पहले ही दिन 23,440 लाभार्थियो को कोवैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन के पहले दिन जिले भर के किशोर-किशोरियों में खासा उत्साह देखने को मिला। जिला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में प्रशासन ने पूरे अभियान को करीब से मॉनिटर किया। जिले में एक भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का एईएफआई यानिकी प्रतिकूल लक्षण नहीं हुआ। कुछ ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाकर पहुंचे तो कुछ ने ऑनस्पॉट पंजीकरण करवाया। टीका दल सेटर से निकल कर विद्यालयों में पहुंचे और छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाईं।

सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा ने बताया कि जिले के 377 कोविड टीकाकरण केन्द्रो पर कुल 35,275 डोज लगाईं गई। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में टीकाकरण की गति बढ़ाकर सभी स्कूलों में व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी बीसीएमओ को निजी व सरकारी स्कूलों, हॉस्टल प्रशासन से भी बात कर कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं।

आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि जिले के 15 से 17 आयु वर्ग के 1,77,378 किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य है। सभी वर्गों के लिए ऑन स्पॉट पंजीकरण द्वारा टीकाकरण की सुविधा दी गई है साथ ही 15 से 17 वर्ष तक के लाभार्थियों के वैक्सीनेशन के लिए कोई भी व्यक्ति कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर वैक्सीनेशन करवा सकता है। 15 वर्ष व अधिक आयु के समस्त किशोर (2007 या उससे पूर्व में जन्मे बच्चे) पंजीकरण करवा सकते हैं। केंद्र पर आते समय कोई फोटो पहचान पत्र या विद्यालय का फोटो पहचान पत्र लाना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को कुल 386 केंद्रों पर 77 हजार से अधिक डोज लक्ष्य के साथ मेगा वैक्सिनेशन अभियान चलाया जाएगा जिसमें 15 प्लस आयु वर्ग के लिए 169 केंद्र बनाए गए हैं। विभिन्न सरकारी निजी विद्यालयों में भी केंद्र बनाए गए है।

कोरोना के विरुद्ध जागरूकता अभियान
साइकिल रैली से दिया कोविड प्रोटोकॉल की पालना का संदेश

Thar पोस्ट बीकानेर, 3 जनवरी। कोरोना के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को साइकिल रैली निकाली गई और कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना का संदेश दिया गया। साइकिल रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव हेतु कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करना जरूरी है। इसके मद्देनजर जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जागरूकता समन्वयक राजेंद्र जोशी ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान 31 दिसंबर को प्रारंभ किया गया है। इसके तहत 11 जनवरी तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। गुरुदेव साइकिलिंग एकेडमी के प्रशिक्षक किशन कुमार पुरोहित ने बताया कि रैली में राष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावको सहित लगभग 60 साइकिल धावकों ने भागीदारी निभाई। साइकिल रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर तीन अलग-अलग मार्गों से जागरूकता का संदेश देती हुई निकली। इस दौरान जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा, साइक्लिंग प्रशिक्षक श्रवण भांभू, हर्षवर्धन जोशी, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के मान महेंद्र सिंह भाटी, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद रहे। जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में पांच जनवरी को मोटरसाइकिल रैली, सात जनवरी को व्यापारिक और स्वयंसेवी संगठनों के साथ बैठक, ग्यारह जनवरी को धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी।


Share This News