ताजा खबरे
ऑस्ट्रेलिया में चक्रवात से 20,000 से अधिक घरों के डूबने का खतराबीकानेरी होली : फागणिया फुटबॉल: मैच के पोस्टर का विमोचनसाहित्य अकादमी द्वारा एशिया के सबसे बड़े साहित्योत्सव-2025 का आयोजन 7 मार्च सेहोली पर सफाई व अन्य व्यवस्था को लेकर विधायक श्री जेठानंद व्यास ने नगर निगम को पत्र लिखा90 किलो भुजिया, मिठाई आदि मौके पर किए नष्टएसडीएम अस्पताल में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविरभाजपा गंगाशहर मंडल कार्यालय का उद्घाटनउत्तरी हवाएं चलेगी, गिरेगा तापमान, लेकिन उसके बाद गर्मीबीकानेर : अकेली रह रही महिला का शव मिलाबीकानेरी होली : श्रीश्याम फाग महोत्सव 8 को** *शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज कल करेगा होलका का आगाज
IMG 20211108 101650 6 बीकानेर : व्यापारी के साथ लूट, मचा हड़कंप Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो है। दबंगता के साथ वारदातों को अंजाम दे रहे है। बीकानेर की नई अनाज मंडी में आज एक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है । बीकानेर की मंडी में यूपी से आये एक व्यापारी के साथ करीब दो लाख पच्चीस हजार रुपए की लूट की वारदात हुई है । दोपहर करीब 12 बजे के आसपास गंगानगर रोड़ स्थित नई अनाज मंडी में यूपी के कानपुर देहात से आये एक व्यापारी राजकुमार को चार युवकों ने रोककर कहा कि आपने कमर पर क्या बांध रखा है कंही आपने हथियार तो नही छुपाकर रखे है। ऐसा बोलकर चारों ने तलाशी के बहाने व्यापारी के कमर में बंधी रुपयों की पोटली को छीन ली और फरार हो गए । इससे मंडी में हड़कंप मच गया । वारदात के बाद बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा व गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल सहीत पुलिस जाब्ता पहुंच गया । वंही भाजपा नेता मोहन सुराणा व मंडी के व्यापारियों व सहित किसानों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पीड़ित व्यापारी राजकुमार ने बताया कि वह यूपी से बीकानेर की अनाज मंडी में जैन एजेंसीज में मूंगफली खरीदने आया था जिसके लिए वह करीब 2.25 लाख लेकर आया लेकिन बदमाश लुटेरे उसके सारे रुपए छीन कर फरार हो गए । फिलहाल पुलिस ने जिले भर में लुटेरों की तलाश में नाकाबंदी करवा दी है । वहाँ सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है। साभार।


Share This News