ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 43 आधा दर्ज़न चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर आधा दर्जन चोरी की घटनाओं का राज फाश कर दिया है।जसरासर थाना क्षेत्र के दो गांवों में हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को दबोच लिया गया है। मिली जानकारी में शनिवार रात सिनियाला व देरासर में मेडिकल व सैलून की कुल छ: दुकानों के ताले टूटे थे। वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। आरोपी का चेहरा भी कैमरे में कैद हो गया। सोमवार सुबह पुलिस थाना जसरासर में एक परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाया तो मुकदमा दर्ज होने के कुछ ही घंटों में आरोपी नकबजन 21 वर्षीय खुमाराम उर्फ उतमाराम पुत्र धर्माराम जाट निवासी साधासर को दबोच लिया गया। आरोपी ने देरासर की दो व सिनियाला की चार दुकानों के ताले तोड़े व गल्ले में पड़े नकद रूपए चुरा लिए। थानाधिकारी जसरासर देवीलाल सहारण ने बताया कि करीब 13-14 हजार की चोरी की गई थी। खुमाराम आदतन अपराधी है, उस पर पहले से मुकदमें दर्ज है। बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा द्वारा नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चला रखा है। वारदात की सूचना पर एसपी चंद्रा के निर्देशों पर एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार, सीओ नेमसिंह चौहान व प्रशिक्षु आरपीएस प्रेमकुमार के डायरेक्ट सुपरविजन में थानाधिकारी उनि देवीलाल के नेतृत्व वाली टीम ने कुछ ही घंटों में चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया। 
देवीलाल मय टीम में हैड कांस्टेबल श्रवण राम, कांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल प्रेमाराम, चालक अशोक कुमार, कांस्टेबल रामकुमार पीएस गंगाशहर व साईबर सेल हैड कांस्टेबल दीपक यादव शामिल थे। साभार


Share This News