ताजा खबरे
IMG 20220812 191458 2 बीकानेर क्राइम : दुष्कर्म के आरोपी पिता को जेल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। जिले में अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। बीकानेर के सीमांत खाजूवाला में जहां मां को खो चुकी एक नाबालिग लड़की का दुष्कर्म कोई और नहीं बल्कि उसका पिता ही कर रहा था। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पिता को गिरफ्तार करके जेल पहुंचा दिया गया है।पुलिस को शिकायत मिली कि खाजूवाला क्षेत्र के एक दूरस्थ गांव में 38 वर्षीय पिता ने अपनी ही पंद्रह साल की बेटी को हवस का शिकार बनाया। एक बार नहीं बल्कि पिछले दो साल से बार बार उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था। पुलिस को दी गई रिपोर्ट ने आरोप हैं कि पिछले 3 साल पहले मां का देहांत हो गया। इसके बाद पिता बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म कर रहा था। नाबालिग बेटी ने अपनी आप बीती अपने चाचा को बताई और चाचा ने नाबालिग भाई के साथ जाकर पुलिस थाना खाजूवाला जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। वहीं नाबालिग लड़की के चाचा ने पुलिस थाना खाजूवाला में रिपोर्ट दी हैं।
एफआईआर के मुताबिक वे कुल तीन भाई बहन हैं। 3 वर्ष पहले मां का देहांत हो जाने के बाद ये लड़की अपने 16 वर्षीय भाई व 9 वर्षीय बहिन के साथ पिता के पास गांव में रह रही थी। पीड़िता का आरोप हैं कि कुछ समय तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा परंतु अब लगभग 2 साल से उसका पिता उसके साथ डरा धमकाकर जबरन बलात्कार कर रहा है। पीड़िता द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार जब उसने व उसके भाई ने इसका विरोध किया और चाचा को बताने को कहा तो उसके पिता ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मंगलवार को बीकानेर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजने के आदेश दिए गए। ये परिवार मजदूरी करने वाला है और अब परिवार की सारी जिम्मेदारी भी इन बच्चों पर ही है।


Share This News