ताजा खबरे
13 दिन पहले बनी दुल्हनें अब भारत छोड़ने को मजबूर, जीवनसाथी से मिलने की खुशियां काफूरHeadlines News: मुख्य खबरों पर एक नज़रइस दिन से मौसम बदलेगा, गर्मी से मिलेगी कुछ राहतगोंद कतीरे का सेवन ऐसे करेंपत्रकारों के हितों पर मंथन, बीकानेर में देशभर के पत्रकारों ने रखे सुझावजयपुर में हंगामा, पुलिस हाई अलर्ट मोड परआखातीज : रविवार को लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के सामने गणेश जी मंदिर परिसर में उड़ेगा परंपरागत चंदा, सांस्कृतिक संध्या रद्दखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने रामसरा और मिठड़िया में विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पणबॉर्डर पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से की चर्चापहलगाम त्रासदी : आखातीज व स्थापना दिवस से जिला प्रशासन रखेगा दूरी
IMG 20211108 101650 बीकानेर में यहां हो रही थी अफीम की खेती, 1800 किलो जब्त Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज, बीकानेर। यहां जिले में अफीम की खेती हो रही थी। पुलिस कार्रवाई के बाद खलबली मची हुई है। जिले के जसरासर के एक खेत में अफीम व डोडा की खेती पकड़ी गई है। पुलिस ने करीब 1800 किलो अफीम बरामद करने के साथ ही दो अलग अलग मामलों में दो किसानों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर पता लगा रही है कि कहां इसकी खेती हो रही है। पिछले दिनों लूणकरनसर के एक खेत में भी अफीम की खेती की आशंका जताई गई थी। इलाके में जसरासर थानाधिकारी मय स्टाफ गश्त कर रहे थे। इसी बीच झाड़ेली पहुंचे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गुंदूसर की रोही में एक किसान अवैध अफीम की खेत कर रखी है। अब डोडा के चीरा लगा रहा है। सूचना पुख्ता होने पर जसरासर पुलिस उस खेत तक पहुंच गई। खेत में खड़े किसान रामलाल पुत्र जलूराम जाट से पूछताछ की तो वो हड़बड़ा गया। पुलिस को देखकर इधर उधर होने लगा तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। वहां खेत मे देखा तो अफीम की खेती कर रखी थी व डोडा के चीरा लगाने की तैयारी में था। पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी, जहां से तुरंत कार्रवाई के निर्देश मिले। इस पर खेत मे अवैध अफीम की खेती के हरे पौधों को उखाड़ कर एकत्रित किया जिनका वजन 17 किंवटल व 800 ग्राम हुआ। जिनको जसरासर थाने में ले आए फिर आरोपी को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि एक का मामला दर्ज हुआ है। दूसरा किसान पूर्णाराम पुत्र पेमाराम जाट के खेत मे अवैध अफीम की खेती पकड़ी गई है। उसकी कार्रवाई चल रही है। रिपोर्ट पुख्ता होने पर उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बीकानेर जिले के ग्रामीण इलाकों में पहले भी मामले पकड़े जा चुके हैं।।


Share This News