


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में पीबीएम अस्पताल परिसर में रोगी व परिजनों को भी चोर नहीं बख़्श रहे। अस्पताल में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। 16 अप्रैल को सुबह करीब 10:30 बजे पुरानी महाराजा एमआरआई बिल्डिंग के अंदर एक व्यक्ति की जेब से अज्ञात चोर ने 40 हजार रुपए पार कर लिए।



पुलिस के अनुसार जस्सासर निवासी कन्हैयालाल जाट ने इस घटना को लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि वह किसी कार्य से एमआरआई बिल्डिंग आया था। जहां भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए किसी ने उसकी पिछली जेब से नकदी चुरा ली।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अस्पताल परिसर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से आमजन में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




