


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में बीती रात घायल मरीज के साथ आए युवकों ने रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ झगड़ा कर मारपीट कर दी। इस दौरान सुरक्षाकर्मी से भी धक्का-मुक्की की गई।



इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी युवक फरार हो गए। घटना से नाराज रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार कर दिया, जिससे करीब दो घंटे तक ट्रॉमा सेंटर की सेवाएं बाधित रहीं। बाद में अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा के समझाने पर डॉक्टरों ने काम पर वापसी की। ट्रॉमा सेंटर के सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट, अभद्रता और राजकार्य में बाधा डालने का रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।